ब्याज के बदले मांग रहा था अस्मत - 47 हजार के बदले माँगे साढ़े 3 लाख, सूदखोर गिरफ्तार , पति और बच्चों की हत्या की धमकी

Asmat was asking for interest - 3 lakh in lieu of 47 thousand, usury arrested, threat of murder
ब्याज के बदले मांग रहा था अस्मत - 47 हजार के बदले माँगे साढ़े 3 लाख, सूदखोर गिरफ्तार , पति और बच्चों की हत्या की धमकी
ब्याज के बदले मांग रहा था अस्मत - 47 हजार के बदले माँगे साढ़े 3 लाख, सूदखोर गिरफ्तार , पति और बच्चों की हत्या की धमकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सूदखोर के खिलाफ शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूदखोर 47 हजार के कर्ज के बदले 50 हजार लेने के बाद साढ़े 3 लाख की माँग कर रहा था। सूदखोर महिला पर बुरी नजर रख धमकी दे रहा था कि पैसे नहीं मिले तो उसके पति व बच्चों का मर्डर करवा देगा। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सूदखोर को गिरफ्तार किया है। 
सूत्रों के अनुसार रांझी मद्रास लाइन निवासी महिला श्रीमती पूनम रायमांझी उम्र 47 वर्ष ने थाने में शिकायत देकर बताया कि पति की तबियत खराब होने पर वर्ष 2018 में उसने पति के दोस्त गुलाब सिंह राजपूत से थोड़ा-थोड़ा करके 47 हजार रुपये लिए थे। कुछ माह बाद गुलाब सिंह महिला के घर पहुँचा और कहा कि पैसे लेने के बाद वह उससे बात नहीं करती न ही मिलती है। उसकी नीयत अच्छी नहीं लगने पर महिला ने 1 अक्टूबर 2020 को उसे नकद 50 हजार चुकता कर दिए। इसके बाद 4 जनवरी को सूदखोर महिला के घर पहुँचा और कहा कि उसे ब्याज सहित साढ़े 3 लाख रुपये चाहिए हैं। महिला ने पैसे देने से इनकार किया तो उसके पति व बच्चों का मर्डर करवाने महिला को धमकी दी गयी। शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सूदखोर को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Created On :   9 Jan 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story