- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राहुल ने लिया का जयाजा, एनसीपी के...
राहुल ने लिया का जयाजा, एनसीपी के साथ बना रहेगा गठबंधन, अगले हफ्ते सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव वाले राज्यों के नेताओं के साथ मुलाकात की कड़ी में शनिवार को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस इकाई के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक की। बैठक में प्रमुख रुप से विधानसभा चुनाव की तैयारी, राष्ट्रवादी कांग्रेस समेत अन्य समविचारी दलों के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। तकरीबन दो घंटे तक चली इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों के साथ विधानसभा चुनाव की जारी तैयारियों का प्रदेश नेताओं से जायजा लिया। सभी नेताओं ने इस दौरान अपनी-अपनी राय रखी। जिसे सुनने के बाद राहुल गांधी ने प्रदेश नेताओं से कहा कि चुनाव की तैयारी और मित्र दलों के साथ गठबंधन तथा सीट शेअरिंग का फार्मुला क्या रहेगा आदि मुद्दो पर एक बार प्रदेश स्तर पर विचार-विमर्श करें और उसके बाद जो भी निकलकर आएगा उसे हम दिल्ली से फाइनल करेंगे।
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राकांपा का गठबंधन बना रहेगा। दोनों दलों के बीच विवाद का कोई मुद्दा नही है इसलिए अगले एक हफ्ते में सीटों के बंटवारे को लेकर भी फैसला कर लिया जायेगा। वंचित आघाडी के साथ गठबंधन को लेकर पूछे सवाल पर चव्हाण ने बताया कि बैठक में वंचित आघाडी के बारे में चर्चा हुई। हम चाहते है कि वंचित आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर हमारे साथ आए। इसलिए उनका जो भी प्रस्ताव या सुझाव होगा उन्हे हम सुनेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने भी उनसे बातचीत करके जल्द अंतिम निर्णय लेने के लिए कहा है।
चव्हाण ने बताया कि वंचित आघाडी के साथ गठबंधन और उनके प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आगामी 3 जुलाई को मुंबई में बैठक करने वाले है। कांग्रेस नेता हर्षवर्धन पाटील और माणिकराव ठाकरे के साथ पहले दौर की बैठक होगी। जिसके बाद प्रदेश प्रभारी मल्लिकाअर्जून खड़गे भी उनसे बातचीत करेंगे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण, विजय वड्डटीवार, नाना पटोले, माणिकराव ठाकरे, नसीम खान, हर्षवर्धन पाटील, माणिकराव ठाकरे, नितिन राऊत, बालासाहेब थोरात, पृथ्वीराज चव्हाण, अविनाश पांडे आदि नेता मौजूद थे।
Created On :   30 Jun 2019 3:13 PM IST