कोरोना : विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले संक्रमित, अब सरकार शुरु कर रही है बड़ा अभियान

Assembly Speaker Nana Patole found corona infected
कोरोना : विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले संक्रमित, अब सरकार शुरु कर रही है बड़ा अभियान
कोरोना : विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले संक्रमित, अब सरकार शुरु कर रही है बड़ा अभियान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल के 7 सितंबर से शुरू होने वाले मानसून सत्र के ऐन पहले विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को पटोले ने ट्वीट करके कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी। पटोले ने कहा कि बीते कई दिनों से उनके निर्वाचन क्षेत्र समेत पूरे विदर्भ में बाढ़ की स्थिति है। इसके साथ उन्हें विभिन्न कामों के संबंध में दौरा करना पड़ा। इस दौरान मुझे कोरोना का लक्षण महसूस होने लगा। इसलिए कोरोना की जांच करवाई। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटोले ने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मेरी तबीयत फिलहाल ठीक है। पटोले ने कहा कि पिछले दो दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग भी कोरोना जांच करा लें। दूसरी ओर कांग्रेस के नेता तथा प्रदेश के दुग्धविकास व पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार भी कोरोना कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। केदार का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। 


राज्य सरकार का 2 करोड़ 25 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य 

प्रदेश सरकार कोरोना वायरस पर प्रभावी रूप से नियंत्रण और स्वास्थ्य शिक्षा देने के लिए राज्य में मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाएगी। इस अभियान के पहले चरण की शुरुआत 15 सितंबर से होगी। अभियान के तहत 2 करोड़ 25 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास वर्षा पर राज्य में कोरोना पर नियंत्रण के लिए शुरु उपाय योजना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचकर स्वास्थ्य शिक्षा देने के लिए स्वयंसेवी संस्था और जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्त स्वयंसेवक राज्य के 2 करोड़ 25 लाख परिवारों तक पहुंचेंगे। ये स्वयंसेवक लोगों की बुखार, ऑक्सीजन स्तर की जांच, लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा देंगे। साथ ही संदिग्ध कोरोना के मरीजों को खोजकर उपचार के लिए सेवा उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा मधुमेह, हृदय रोग, गुर्दे की बीमारी और मोटापे जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों का पता लगाना और उनके इलाज संबंधी सेवाएं देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान का पहला चरण 15 सितंबर से 10 अक्टूबर और दूसरा चरण 12 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होगा। एक महीने की अवधि में दो बार स्वयंसेवक प्रत्येक परिवार तक पहुंचेंगे। अभियान के लिए ग्राम पंचायत से लेकर महानगर पालिकाओं तक के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। अभियान के जरिए स्वास्थ्य के बारे में जनजागृति करने के लिए विद्यार्थी, अभिभावक, और सामान्य व्यक्तियों के लिए निबंध स्पर्धा, संदेश स्पर्धा समेत अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 

Created On :   4 Sept 2020 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story