सीएम फडणवीस के बाद आठवले बोले -मुंबई के विकास में परप्रांतियों का अहम योगदान

Athavle Support  CMs statement outsiders Done Important role in development of Mumbai
सीएम फडणवीस के बाद आठवले बोले -मुंबई के विकास में परप्रांतियों का अहम योगदान
सीएम फडणवीस के बाद आठवले बोले -मुंबई के विकास में परप्रांतियों का अहम योगदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा उत्तर भारतीयों की तारीफ करने के बाद अब केंद्रीय समाजिक न्यायमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मुंबई के विकास में परप्रांतियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि MNS यदि सीएम देवेंद्र फडणवीस को भैया भूषण पुरस्कार देना चाहती है, तो मनसे को हाकर्स भूषण पुरस्कार देना पड़ेगा। रामदास आठवले ने सीएम के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मुंबई में विकास में मराठा माणुस का योगदान है, साथ ही दूसरे राज्यों से आए लोगों के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शिवसेना का भी उत्तरभारतीय प्रकोष्ठ है। इसलिए राज ठाकरे को भी सामंजस्य की भूमिका अपनानी चाहिए। 

मुख्यमत्री ने हिंदीभाषियों की थी तारीफ

आपको बतादें मुख्यमत्री ने हिंदीभाषियों की तारीफ की थी। जिसके बाद मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा था कि सीएम को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार तो मिल नहीं सकता, इसलिए भैया भूषण पुरस्कार देना चाहिए। गुरुवार को देशपांडे ने आरोप लगाया था कि सीएम ने गुजरात चुनाव के मद्देनजर वोटों की राजनीति के लिए यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि फडनवीस को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से सीख लेनी चाहिए। इसके अलावा मनसे नेता और पूर्व विधायक नितिन सरदेसाई ने कहा था कि सीएम के लिए उत्तर भारतीयों वोटों की ज्यादा जरूरत है। उन्हें मूल मुंबईकर, किसानों और प्रदेश की जनता की चिंता नहीं है। 

आठवले ने सीएम के बयान का किया समर्थन

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने उत्तर भारतीयों की तारीफ कर उन्हें महाराष्ट्र का गौरव बताया था, लेकिन सीएम का ये बयान नवनिर्माण सेना (MNS) को रास नहीं आया। सीएम ने कहा था कि परप्रांतियों के कारण ही मुंबई महान बनी है। मुंबई में उत्तर भारतीय और दूसरे राज्यों से आने वाले लोग मुंबई को महान बनाते हैं। भाषा संपर्क का माध्यम मात्र है। भाषा एक-दूसरे को जोड़ती है। भाषा कभी विवाद का माध्यम नहीं हो सकती। रामदास आठवले ने सीएम की उसी बात का समर्थन करते हुए बयान दिया है।

 

Created On :   1 Dec 2017 7:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story