आठवले बोले - नरेन्द्र मोदी को हराना कोई बच्चों का खेल नहीं है

Athawale said - defeating Narendra Modi is not a childs play
आठवले बोले - नरेन्द्र मोदी को हराना कोई बच्चों का खेल नहीं है
2024 में बड़ा टार्गेट आठवले बोले - नरेन्द्र मोदी को हराना कोई बच्चों का खेल नहीं है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास आठवले ने विपक्षी एकता के लिए प्रयासरत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो चाल चल रहे हैं, उस चाल में कोई दम नहीं है, क्योंकि नरेन्द्र मोदी को हराना बच्चों का खेल नहीं है। केन्द्रीय मंत्री ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भाजपा जैसी सशक्त पार्टी के नेता हैं और सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भूमिका को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। मोदी एक मजबूत आधार वाले नेता हैं और विश्व भर में लोकप्रियता की सूचि में वे अव्वल आए हैं। आठवले ने दावा किया कि 2024 के आम चुनाव में भाजपा की जीत का आंकड़ा 350 के पार जाएगा। उन्होंने नीतीश कुमार से कहा कि वे विपक्ष के सारे दलों को भले ही एक मंच पर ले आएं, लेकिन उन्हें मोदी को चुनौती देने की बात नहीं सोंचनी चाहिए।
 

Created On :   7 Sept 2022 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story