आठवले बोले - मेरी सलाह मान लेते तो आज सीएम होते फडणवीस

Athawale said - If accepted my advice, Fadnavis would have been CM today
आठवले बोले - मेरी सलाह मान लेते तो आज सीएम होते फडणवीस
आठवले बोले - मेरी सलाह मान लेते तो आज सीएम होते फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने अगर मेरी सलाह मानी होती, तो वे आज विपक्ष के नेता नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश में काम कर रहे होते। आरपीआई अध्यक्ष आठवले ने कहा कि मैंने फडणवीस को साल 2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा और शिवसेना को ढाई- ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद बांटने का फार्मूला दिया था, लेकिन वे शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद देने के लिए तैयार नहीं हुए। यदि वे तैयार हो गए होते, तो उन पर विपक्ष का नेता बनने की नौबत न आती। रविवार को महाराष्ट्र मराठी पत्रकार संघ की ओर से कोरोना काल में सेवाएं देने वाले डॉक्टरों, समाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस मौजूद थे।

विपक्ष का नेता बनने की नौबत न आती 

आठवले ने कहा कि फडणवीस फिलहाल विपक्ष के नेता हैं यदि वे मेरी सलाह मानते तो आज वे मुख्यमंत्री होते। मैंने उन्हें कहा था कि शिवसेना की ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग को स्वीकार कर लीजिए। पहले आप ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद संभालिए। फिर बाद के ढाई साल शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद दे दीजिए। यदि आप दोनों में सहमति नहीं बन पाती है तो मुझे मुख्यमंत्री बन दीजिए। पर फडणवीस ने मेरी सलाह को नहीं माना। आठवले ने कहा कि भाजपा सरकार में फडणवीस ने पांच साल तक अच्छे से मुख्यमंत्री पद संभाला था। अब वे विपक्ष के नेता पद की भूमिका प्रभावी रूप से निभा रहे हैं। इस बीच आठवले ने कहा कि राज्य सरकार को सरकारी कर्मचारियों की तरह पत्रकारों को भी 50 लाख रुपए का बीमा कवच लागू करना चाहिए। 

Created On :   4 July 2021 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story