एटीएम जेब में, खाते से पार हो गए 4.53 लाख - पटना से निकाली गई राशि, पुलिस में शिकायत

 एटीएम जेब में, खाते से पार हो गए 4.53 लाख - पटना से निकाली गई राशि, पुलिस में शिकायत
 एटीएम जेब में, खाते से पार हो गए 4.53 लाख - पटना से निकाली गई राशि, पुलिस में शिकायत

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । एक व्यक्ति के खाते से एटीएम के जरिए 4.53 लाख निकल गए, जबकि एटीएम उसी के पास था। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर राजनगर कालरी निवासी अनुसूइया प्रसाद ने बताया कि 9 जून को उसने खाते से 15 हजार निकाले तब खाते में 12 लाख से अधिक की राशि शेष थी। लेकिन 26 जून को 5 हजार निकाले, तब उसके खाते में 7 लाख 61 हजार रुपए ही शेष रह गए। उसने ना तो अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी को बतलाई और ना ही उसके अतिरिक्त कोई इस खाते का संचालन करता है। राजनगर स्थित बैंक में वह इसकी जानकारी लेने गया तो उसे बताया गया कि उसके खाते से राशि एटीएम के माध्यम से पटना में निकाली गई है। प्रतिदिन रुपयों की निकासी की गई है, जिसके बाद वह शिकायत करने राजनगर थाने पहुंचा, जहां पुलिस द्वारा कहा गया कि आपको पटना जाना पड़ेगा। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन का कहना है कि मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं, कार्रवाई की जा रही है।
 

Created On :   3 July 2020 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story