- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बकाया बिल वसूलने गई विद्युत टीम पर...
बकाया बिल वसूलने गई विद्युत टीम पर हमला - थाने में मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क शहडोल । सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी में अवैध कनेक्शन काटने और बकाया वसूली के लिए पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की गई। कर्मचारियों से धक्का-मुक्की भी हुई। मामले में विद्युत वितरण केंद्र के जेई एसएन पटेल की ओर से सोहागपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित धारा 353, 186, 294, 506, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार जेई की अगुवाई में टीम रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांव पहुंची थी। इस बीच गांव का राजीव यादव पिता देवदास कर्मचारियों से गाली-गालौज करने लगा। जेई एसएन पटेल ने बताया कि उसके पास देसी कट्टा भी था। उसकी धौंस से घबराकर वे लोग वापस आ गए और थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। जेई पटेल ने बताया कि हरदी गांव में बिजली बिल का करीब साढ़े पांच लाख रुपए बकाया है। यहां के अधिकतर लोग बिल ही जमा नहीं करते हैं। जब कर्मचारी रीडिंग लेने जाते हैं तो रीडिंग नहीं लेने दिया जाता। बिल फाड़ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि राजीव यादव के पिता के नाम पर कनेक्शन है। उनका भी करीब ढाई हजार रुपए का बिल बकाया है।
Created On :   18 Feb 2020 2:24 PM IST