पीएमओ के नाम पर पुलिस से धोखाधड़ी का प्रयास, आरोपी पर दर्ज एफआईआर खारिज नहीं होगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त आईएएस अधिकारी बता कर नागपुर पुलिस की जांच प्रभावित करने वाले शख्स पर दर्ज एफआईआर खारिज करने से पुलिस ने इनकार किया है। आरोपी का नाम जिजस ऊर्फ प्रांजल रमेश वाघले (36) है और वह ओमकार नगर निवासी है। मार्च 2022 में बेलतरोड़ी पुलिस थाने के निरीक्षक चंद्रकांत यादव एक मामले की जांच कर रहे थे। 8 मार्च 2022 को आरोपी उनके पास पहुंचा और खुद को आईएएस अरविंद श्रीवास्तव बताया और दावा किया कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त है। उसने पुलिस अधिकारी से संबंधित मामले में आरोपी महिला के प्रति नर्म रूख अपनाने की अपील की। इस बात पर जोर दिया कि जांच इस तरह हो कि महिला को आरोपी ही नहीं बनाया जाए। उसकी बात न मानने पर उसने पुलिस को अंजाम भुगतने की भी धमकी दी। पुलिस अधिकारी को जब पुलिस आयुक्त कार्यालय से फोन आया तो उन्होंने भी इसी शख्स का जिक्र किया। इससे यादव को शक हुआ कि यह व्यक्ति पुलिस आयुक्तालय तक जा पहुंचा है। ऐसे में उन्होंने आरोपी की जांच की, तो पता चला कि वह किसी भी सरकारी सेवा में नहीं है जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Created On :   6 March 2023 6:50 PM IST