बोलेरो से परिवार को रौंदने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार 

Attempts to trample the family with boilers, accused arrested
बोलेरो से परिवार को रौंदने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार 
बोलेरो से परिवार को रौंदने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार 


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम चिखलीवाला में रविवार रात मामूली बात पर शुरू हुए विवाद के बाद बाइक सवार परिवार शिकायत लेकर थाने जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने बोलेरो वाहन से बाइक को टक्कर मारकर परिवार को रौंदने का प्रयास किया। बोलेरो की टक्कर से दंपती समेत 12 साल के बच्चे को चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में दो सगे भाई है।
पुलिस ने बताया कि चिखलीवाला निवासी बालगोविंद वर्मा (35) के ट्रैक्टर से प्रेमकुमार वर्मा के घर के सामने की बाउंड्री टूट गई थी। इस बात पर प्रेमकुमार ने विवाद करते हुए मारपीट की। विवाद की सूचना मिलने पर डायल-100 भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बालगोविंद बाइक से पत्नी मनीषा और बेटे विकास के साथ अमरवाड़ा थाना शिकायत दर्ज कराने आ रहा था। समरूटोला मोड पर आरोपी प्रेमकुमार पिता धनीराम वर्मा, उसके भाई हरिकृष्ण वर्मा और कल्याण वर्मा ने तेज रफ्तार से बोलेरो लाकर उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक से दंपती सहित बेटा सड़क पर गिर गए। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Created On :   17 March 2020 5:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story