- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अधिकारी की दुर्घटना में मौत बनी...
अधिकारी की दुर्घटना में मौत बनी रहस्य, हादसे से पूर्व कही थी खुदकुशी करने की बात

संवाददाता | तिवसा. तिवसा पंचायत समिति में कार्यरत रहे रोजगार गारंटी योजना के अधिकारी की गुरुवार की रात वरूड़ तहसील के बेनोड़ा थाना क्षेत्र में दुर्घटना में मृत्यु होने से खलबली मच गई है। इस दुर्घटना के पूर्व उसने उपजिलाधिकारी राम लंके से फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल होने से खलबली मच गई है। गौरतलब है कि तिवसा पंचायत समिति में रोगायो विभाग में ठेका रूप में तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्यरत प्रमोद निंबोरकर की गुरुवार की रात वरूड़ तहसील के बेनोड़ा थाना क्षेत्र में ट्रक और दोपहिया के बीच हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसकी मृत्यु के बाद एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है। दुर्घटना के पूर्व उसकी उपजिलाधिकारी राम लंके के साथ फोन पर बातचीत हुई है। जिसमें प्रमोद कह रहा है कि सर मेरा एक अनुरोध है कि मुझे मुक्ति दी जाए, मैं खुदकुशी कर रहा हूं। आज मैं मेरे परिवार से दूर जा रहा हूं। आपके पास प्रस्ताव आने के बाद आपने अवसर दिया होता तो? लेकिन आप ने वैसा नहीं किया, ऐसा राम लंके से फोन पर रोते हुए प्रमोद ने दुर्घटना के पूर्व कहा था। उसने यह भी कहा कि गटविकास अधिकारी ने नौकरी से उसे कार्यमुक्त किया रहने से वह तनाव में आकर आत्महत्या कर रहा है। फोन पर हुए इस संभाषण के कुछ ही घंटों बाद प्रमोद निंभोरकर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हाे गई। यह दुर्घटना है अथवा तनाव में आकर उसने आत्महत्या की ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है। मृत्यु पूर्व उपजिलाधिकारी लंके से संपर्क कर अपनी व्यथा सुनाने के बाद हुई इस घटना के बाद अमरावती जिले में खलबली मच गई है। प्रमाेद तिवसा के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना विभाग में तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्यरत था। तब पंस के गटविकास अधिकारी डा. चेतन जाधव ने निंभोरकर की कार्यमुक्ति का प्रस्ताव रोगायो के उपजिलाधिकारी राम लंके को भेजा था। राम लंके ने मामले की जांच न करते हुए प्रमोद को अपना पक्ष रखने का अवसर न देते हुए जिलाधीश के पास यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस कारण उसकी नौकरी चली गई थी। इसके बाद सड़क हादसे में उसकी मृत्यु हो गई।
अभी कुछ कहना गलत
राम लंके, उपजिलाधीश, अमरावती के मुताबिक प्रमोद निंबोरकर की दुर्घटना में मृत्यु के बाद वायरल हुए ऑडियो क्लिप को लेकर मैं अभी कुछ कह नहीं सकता हूं। जिलाधीश के अधीन यह मामला रहने से और उन्हें घटना की जानकारी रहने से मुझे कुछ भी नहीं कहना है।
Created On :   31 Oct 2021 5:01 PM IST