सीएम की समीक्षा बैठक : औरंगाबाद और जालना में वाट्सएप नंबर पर की जा सकती है सूखे से जुड़ी शिकायतें 

Aurangabad and Jalnas drought related complaints can be made on whatsapp number
सीएम की समीक्षा बैठक : औरंगाबाद और जालना में वाट्सएप नंबर पर की जा सकती है सूखे से जुड़ी शिकायतें 
सीएम की समीक्षा बैठक : औरंगाबाद और जालना में वाट्सएप नंबर पर की जा सकती है सूखे से जुड़ी शिकायतें 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद और जालना जिले में सूखे से जुड़ी शिकायतें अब वाट्सएप नंबर पर की जा सकेंगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोनों जिलों के लिए वाट्सएप नंबर जारी किया है। मुख्यमंत्री ने सूखा निवारण के अतिआवश्यक विषयों का निराकरण 48 घंटे में करने का निर्देश प्रशासन को दिया है। बुधवार को वर्षा पर मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद और जालना जिले की सूखे की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद और जालना जिले के लिए वाट्सएप नंबर 8879734045 घोषित किया। उन्होंने राज्य में सूखा निवारण के कामों को सभी लोगों को प्रभावी रूप से करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखा निवारण से जुड़ी शिकायतें, सुझाव और विभिन्न मांग वाट्सएप नंबर पर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि टैंकर, चारा छवानी की मांग और नरेगा के काम की स्थिति, जानवरों के चारा, पानी, सूखा अनुदान, फसल बीमा और सूखे से जुड़ी समस्याओं की शिकायत वाट्सएप नंबर के जरिए सीधे मुझतक पहुंचेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी, जिला परिषद के सीईओ समेत सभी अधिकारियों को वाट्सएप नंबर पर मिली शिकायतों के बारे में तत्काल कार्यवाही करके रिपोर्ट भेजनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जगहों पर अतिरिक्त चारा छावनी और टैंकर की जरूरत है। ऐसी मांग वाट्सएप नंबर के जरिए की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद और जालना के लगभग 500 सरपंच, ग्रामसेवक, ग्रामविकास अधिकारियों से ऑडियो ब्रीज सिस्टि,म के जरिए मोबाइल पर सीधे संवाद भी किया।  

Created On :   8 May 2019 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story