औरंगाबाद : इस साल शुरु होगी पैठण के संतपीठ में पढ़ाई

Aurangabad: This year, the teaching will be started in Paithan saint
औरंगाबाद : इस साल शुरु होगी पैठण के संतपीठ में पढ़ाई
औरंगाबाद : इस साल शुरु होगी पैठण के संतपीठ में पढ़ाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के अंतर्गत पैठण स्थित संतपीठ को मौजूदा शैक्षणिक वर्ष से शुरू करने का राज्य सरकार का प्रयास है। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह बात कही। सामंत ने कहा कि इस शैक्षणिक वर्ष से संत साहित्य पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। बुधवार को आषाढी एकादशी के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पैठण स्थित संतपीठ को शुरू करने के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। सामंत ने कहा कि संत साहित्य पाठ्यक्रम तैयार करके विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार उचित बदलाव करके संत साहित्य पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। सामंत ने कहा कि फिलहाल संत विश्वविद्यालय की इमारत में 50 कक्षाएं, ग्रंथालय और 100 विद्यार्थियों के निवास की सुविधा वाला हॉस्टेल है। संतपीठ के इमारत की जिम्मेदारी जल्द ही डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय को दी जाएगी। सामंत ने कहा कि इस सप्ताह पैठण के संतपीठ की जगह का मुआयना करके दोबारा समीक्षा होगी। बैठक में विधायक अंबादास दानवे, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव सौरभ विजय, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रमोद येवले मौजूद थे। 
 

Created On :   1 July 2020 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story