- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- वाहन की ठोकर से पलटी आटो छात्राओं...
वाहन की ठोकर से पलटी आटो छात्राओं पर गिरा - 3 घायल, एक गंभीर रीवा रेफर

डिजिटल डेस्क ब्यौहारी ।स्कल से जा रही आटो को एक वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे आटो पलट गई। आटो में बैठी तीन छात्राएं घायल हो गईं। जिनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर के ख्रिस्ता ज्योति मिशन स्कूल की छात्राओं को लेकर आटो स्कूल से लौट रही थी। रास्ते में हायर सेकन्डी स्कूल के पास एक ओमनी वाहन ने ओवर टेक कर आटो को टक्कर मार दिया। जिससे आटो पलट गई, उसमें बैठी छात्राएं गिरीं और आटो उनके ऊपर आ गिरा। जिससे तीन छात्राएं चोटिल हो गईं। घायलों को तुरंत स्वर्गीय लवकेश सिंह सिविल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर के उपचार के बाद अर्पणा शुक्ला पिता राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला को गंभीर चोट के कारण रीवा रेफर कर दिया। दूसरी छात्रा आशी जैन व साध्वी सोनी को उपचार के बाद घर भेजा गया। आटो चालक बाताया कि बचपन स्कूल की ओमनी बेन के टक्कर से आटो पलटा है।
Created On :   18 Dec 2019 2:08 PM IST