घरेलू उड़ान टिकट बुकिंग को लेकर अधिसूचना का इंतजार

Awaiting notification regarding domestic flight ticket booking
घरेलू उड़ान टिकट बुकिंग को लेकर अधिसूचना का इंतजार
घरेलू उड़ान टिकट बुकिंग को लेकर अधिसूचना का इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। घरेलू उड़ानों की बुकिंग शनिवार को भी शुरू नहीं हुई। रविवार, 17 मई को तीसरा लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और चौथा लॉकडाउन आरंभ होगा। इस दौरान घरेलू उड़ानों के आरंभ होने का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल टिकट बुकिंग को लेकर भी कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। श्रमिकों के लिए देशभर में ट्रेनों को चलाया गया है। इसी तर्ज पर लोग को घरेलू उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। चर्चा थी कि, घरेलू उड़ानें  दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु और हैदराबाद के बीच शुरू होंगी। साथ ही कोच्ची, अमृतसर, अहमदाबाद, लखनऊ, विजयवाड़ा, गया, जयपुर आदि शहरों के लिए भी सेवा शुरू की जाएगी, लेकिन सूची में नागपुर विमानतल का नाम नहीं होने से यात्रियों का जल्द से जल्द अपने घर पहुंचने का उत्साह ठंडा पड़ता दिखाई दे रहा है।

‘वंदे भारत अभियान’ में ही विदेश आने-जाने की अनुमति

सिर्फ एयर इंडिया कर रहा है बुकिंग : इन दिनों सिर्फ एयर इंडिया बुकिंग कर रहा है, लेकिन घरेलू उड़ानों की बुकिंग नहीं की जा रही है। किसी भी एजेंट को बुकिंग करने की अनुमति नहीं दी गई है। केवल ‘वंदे भारत अभियान’ के तहत विदेश में फंसे भारतीयों को लाने का काम किया जा रहा है। जिन देशों से भारतीयों को लाया जा रहा है, यदि कोई व्यक्ति वहां जाना चाहता है, तो सभी प्रकार की प्रक्रिया के बाद उसे जाने की अनुमति दी जा रही है। विशेष बात यह है कि, इसमें यदि कोई शर्त पूरी नहीं हुई, तो उसका टिकट रद्द भी किया जा सकता है।

Created On :   17 May 2020 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story