नागपुर के जिला चुनाव अधिकारी इटनकर सम्मानित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर चुनाव कार्य में उत्कृष्ट काम करने वाले नागपुर के जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी डॉ.विपीन इटनकर, वाशिम के जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी शण्मुगराजन एस, हिंगोली के तत्कालीन जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी रूचेश जयवंशी, अहमनदगर के जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी डॉ.राजेंद्र भोसले और पुणे के जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी राजेश देशमुख को सम्मानित किया गया। बुधवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय, एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई शहर और मुंबई उपनगर जिला चुनाव अधिकारी कार्यालय की ओर संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस मौके पर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत देशपांडे सहित कई अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न चुनाव के काम में योगदान देने वाले विभागों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। राज्य के सूचना व जनसंपर्क महानिदेशालय की महानिदेशक जयश्री भोज को विशेष संस्थात्मक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट चुनाव काम करने वाली उपचुनाव अधिकारी मीनल कलसकर (नागपुर), संदीप महाजन (वाशिम), दिलीप कच्छवे (हिंगोली), अर्चना कदम (ठाणे), जितेंद्र पाटील (अहमदनगर), आरती भोसले और मृणालिनी सावंत (पुणे) को भी सम्मानित किया गया। वहीं राज्य स्तरीय पुरस्कार गणेश राठोड (मेहकर, बुलडाणा), धीरज मांजरे (कारंजा, वाशिम), डॉ.सचिन खल्लाल (वसमत, हिंगोली), क्रांति डोंबे (कलमनुरी, हिंगोली) वैष्णवी बीष्वा (तुमसर, भंडारा), संदीप भस्के (ब्रम्हपुरी, चंद्रपुर), ज्योति कावरे (सिन्नर, नाशिक), डॉ.शशिकांत मंगरूले (संगमनेर, अहमनदगर) सहित कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
Created On :   25 Jan 2023 8:41 PM IST