शिविर लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

Ayushman card being made by organizing camp
शिविर लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
पन्ना शिविर लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। शासन के निर्देशानुसार पन्ना जिले में भी आयुष्मान भारत निरामयम् योजना अंतर्गत आपके द्वारण्आयुष्मान 4ण्0 अभियान आगामी 31 अक्टूबर तक संचालित किया जा रहा है। जिसमें 26 अगस्त से 18 सितम्बर तक नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्डों में शिविर लगाकर छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। कलेक्टर ने शिविर के लिए अधिकारी.कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर कार्ययोजना के अनुसार सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के परिपालन में दिनांक 26 अगस्त 2022 को शहर के विभिन्न वार्डों के आंगनबाडी केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य सम्पन्न किया गया। जिसमें कई हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आंगनबाडी केन्द्रों में पहुंचे। वहां पर विभिन्न दस्तावेजों के आधार पर जांच उपरांत आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन किया गया।

Created On :   27 Aug 2022 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story