नेहरु-इंदिरा छुप कर करते थे योग, राहुल को परहेज के चलते नहीं मिला राजयोग - रामदेव

Baba Ramdev said - Nehru-Indira hidden used to the yoga
नेहरु-इंदिरा छुप कर करते थे योग, राहुल को परहेज के चलते नहीं मिला राजयोग - रामदेव
नेहरु-इंदिरा छुप कर करते थे योग, राहुल को परहेज के चलते नहीं मिला राजयोग - रामदेव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि योग से परहेज करने के चलते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से राजयोग दूर हो गया। उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और इंदिरा गांधी छुपकर योग करते थे। बुधवार को मंत्रालय स्थित पत्रकार कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामदेव ने बताया कि विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को नांदेड़ में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे। संवाददाता सम्मेलन में राज्य के स्कूली शिक्षामंत्री आशीष शेलार भी मौजूद थे। योग गुरु ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नेहरु और इंदिरा गांधी छिपकर योग करते थे। लेकिन उनकी बाद की पीढ़ी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, इसके परिणामस्वरूप उनके हाथ से राजयोग निकल गया। उन्होंने विपक्षी नेताओं को योग करने की सलाह दी।

बाबा ने कहा कि विपक्ष के मजबूत रहने से देश मजबूत रहेगा। इस मौके पर बाबा रामदेव ने योग के लाभ बताते हुए योग आसान करके भी दिखाए। उन्होंने कहा कि योग के जरिए रक्तचाप, शुगर को काबू में किया जा सकता है। साथ ही योग से अस्थमा और हैपिटाइटिस की बीमारी का मरीज भी ठीक हो जाता है, जबकि ऐसी बीमारी को ठीक करने के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। योग करने के‍ लिए कुछ भी खर्च नहीं होता, सिर्फ सुबह के वक्त आपको एक घंटा देना पड़ता है। 


 

Created On :   19 Jun 2019 5:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story