पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 462 करोड़ की संपत्ति जब्त, SRA परियोजना में धांधली का मामला 

Baba Siddiqui Rs 462 crore of property seized, SRA project Case
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 462 करोड़ की संपत्ति जब्त, SRA परियोजना में धांधली का मामला 
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 462 करोड़ की संपत्ति जब्त, SRA परियोजना में धांधली का मामला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को बड़ा झटका देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनकी कंपनी पिरामिड डेवलपर्स के 33 फ्लैट जब्त कर लिए हैं। बांद्रा पश्चिम में स्थित जब्त किए गए फ्लैटों की कीमत 462 करोड़ रुपए है। बांद्रा इलाके में एसआरए परियोजना में धांधली के आरोपों की जांच करते हुए पीएमएलए कानून के तहत यह कार्रवाई की गई है। ED ने मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज किए गए FIR के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की थी। जांच एजेंसी को आशंका है कि घोटाले के जरिए हासिल किया गया पैसा गलत रास्तों से विदेश ले जाया गया। दरअसल सिद्दीकी पर बांद्रा इलाके में 400 करोड़ की एसआरए परियोजना में कागजों में हेरफेर कर करोड़ो के घोटाले का आरोप है। पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक पॉश इलाके बांद्रा रेक्लेमेशन के करीब जमात ए जमूरिया झोपड़पट्टी इलाके में आलीशान फ्लैट बनाकर यह घोटाला किया गया।

फर्जी कागजात बनाकर अतिरिक्त फ्लैट हथियाए गए। सिद्दीकी और बिल्डर पर इस धोखाधड़ी में लोगों की मदद करने का आरोप है। इसके अलावा आरोप है कि पास में ही एक आलीशान इमारत बनाकर उसे लोगों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाया गया। कागजों में गड़बड़ी के जरिए अतिरिक्त एफएसआई भी हासिल की गई। मामले में सिद्दीकी पर अपने पद के दुरुपयोग का भी आरोप है। 2014 में एक स्थानीय अदालत ने बांद्रा पुलिस को आदेश दिए थे कि वह इस मामले में सिद्दीकी समेत 158 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करे। इसी आधार पर ED ने भी सिद्दीकी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

कौन है बाबा सिद्दीकी?
बांद्रा (पश्चिम) से तीन बार विधायक रह चुके सिद्दीकी साल 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र सरकार में खाद्य आपूर्ति विभाग के राज्य मंत्री थे। इसके अलावा साल 2000 से 2004 तक वे म्हाडा रिपेयर बोर्ड और स्लम बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं। साल 2014 में उन्हें भाजपा के आशीष शेलार के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए भी जाने जाते हैं जिनमें सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे शिरकत करते हैं। 
 

Created On :   6 April 2018 9:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story