उत्साह से मनाया बाबा ताजुद्दीन जन्मोत्सव
डिजिटल डेस्क, काटोल. संत ताजुद्दीन बाबा का जन्मोत्सव काटोल में श्रद्धाभाव व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बस स्टैंड परिसर में शकील शेख, अखिल शेख, शब्बीर शेख, जाबाज शेख आदि की प्रमुख उपस्थिति में बाबा ताजुद्दीन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसका बड़ी संख्या में नागरिकों ने लाभ उठाया। सफलतार्थ आयुब खान पठान, सलीम शेख, अरहान शेख, सरपंच गौतम वाहने, आतिक सय्यद, रवि वासाड़े, सलीम शेख आदि ने सहयोग किया।
केक काटकर मनाया बाबा ताजुद्दीन का जन्मदिन
कोंढाली बस स्टॉप के समीप कुलसम अम्मा दरगाह तथा कोंढाली -वर्धा टी प्वाइंट पर शुक्रवार को बाबा ताजुद्दीन का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर कुलसम अम्मा दरगाह में केक काटा कर जश्न मनाया गया। वहीं कोंढाली-वर्धा टी प्वाइंट एवं दरगाह पर महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसका बड़ी संख्या में भक्तों ने लाभ उठाया।
Created On :   28 Jan 2023 4:14 PM IST