चंद्रकांत पाटील पर स्याही फेंकने वाले तीनों आरोपियों को जमानत

Bail to all three accused who threw ink on Chandrakant Patil
चंद्रकांत पाटील पर स्याही फेंकने वाले तीनों आरोपियों को जमानत
पुलिस वालों का निलंबन रद्द चंद्रकांत पाटील पर स्याही फेंकने वाले तीनों आरोपियों को जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटील पर स्याही फेंकने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बुधवार को जमानत मिल गई। इससे पहले पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज की गई हत्या की कोशिश की धारा 307 हटा ली। आरोपियों के वकील की ओर से दावा किया जा रहा था कि राजनीतिक बदले की भावना के चलते यह धारा लगाई गई है। 10 दिसंबर को एक कार्यक्रम में शामिल होने पिंपरी चिंचवड पहुंचे पाटील के चेहरे पर स्याही फेंकी गई थी। इस मामले में पुलिस ने समता सैनिक दल के मनोज गरबडे, धनंजय ईजगज और वंचित बहुजन आघाडी के विजय ओव्हाल को गिरफ्तार किया था। दरअसल चव्हाण ने अपने एक बयान में कहा था कि महात्मा जोतिबा फुले, कर्मवीर भाऊराव पाटील और डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर ने भीख मांगकर स्कूल खोले थे। पाटील के इस बयान के बाद काफी विवाद हो गया था जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी। इसी बयान से नाराज आरोपियों ने शनिवार को चव्हाण पर स्याही फेंक दी थी। मामले में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किए जाने पर काफी विवाद हो गया था जिसके बाद पुलिस ने धारा हटा ली। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक चव्हाण पर फेंके गए तरल की फारेंसिक जांच कराई गई जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि फेंका गया तरल स्याही थी। इसके चलते हत्या की कोशिश की धारा हटा ली गई। 

पुलिसवालों का निलंबन भी रद्द 

मामले में तीन पुलिस अधिकारियों समेत 10 पुलिस वालों का निलंबन भी रद्द कर दिया गया है। घटना के बाद पाटील की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस अधिकारियों और सात पुलिस कर्मचारियों को काम में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। पिंपरी चिंचवड के पुलिस कमिश्नर अंकुश शिंदे के मुताबिक शुरूआती जांच के आधार पर पुलिसवालों का निलंबन रद्द करने का फैसला किया गया है। उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी इस पर आगे विचार किया जाएगा। मामले में दो पुलिस अधिकारियों का तबादला भी कर दिया गया था फिलहाल वह फैसला बरकरार है। वहीं राज्य सरकार ने पिंपरी चिंचवड के पुलिस कमिश्नर अंकुश शिंदे का भी तबादला कर दिया है विनय कुमार चौबे को पिंपरी चिंचवड का नया कमिश्नर बनाया गया है। 
 

Created On :   14 Dec 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story