शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे-लता मंगेशकर की यहां हो चुकी अंत्येष्टि 

Bal Thackeray-Lata Mangeshkar cremated here at Shivaji Park
शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे-लता मंगेशकर की यहां हो चुकी अंत्येष्टि 
रोकने हाईकोर्ट में याचिका शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे-लता मंगेशकर की यहां हो चुकी अंत्येष्टि 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवाजी पार्क का अंत्येष्टि के लिए इस्तेमाल करने पर रोकने का निर्देश देने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। हाल ही में भारत रत्न व सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर की अंत्येष्टि शिवाजी पार्क में की गई थी। इससे पहले शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की भी अंत्येष्टि इसी मैदान पर हुई थी। दादर इलाके में रहनेवाले प्रकाश बेलवडे ने शिवाजी पार्क का अंत्येष्टि के लिए उपयोग न करने के संबंध में निर्देश देने को लेकर जनहित याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि शिवाजी पार्क खेल के लिए बनाया गया है। इसलिए वहां पर दाह संस्कार न करने दिया जाए। शिवाजी पार्क खेल का मैदान होने के बावजूद वहां पर दिवंगत बाल ठाकरे के स्मारकका निर्माण किया गया है और अब शिवाजी पार्क में मशहूर गायिक लता मंगेशकर का भी स्मारक बनाने की मांग उठ रही है। याचिका में कहा गया है कि यदि अब शिवाजी पार्क में मंगेशकर का स्मारक बनाया जाएगा तो यह गलत मिसाल पेश होगी। याचिका पर हाईकोर्ट में जल्द ही सुनवाई हो सकती है। 

Created On :   11 Feb 2022 3:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story