विधायक रायमुलकर को बलाई भूषण पुरस्कार

Balai Bhushan Award to MLA Raimulkar
विधायक रायमुलकर को बलाई भूषण पुरस्कार
धारणी विधायक रायमुलकर को बलाई भूषण पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, धारणी। समाज बंधुओं के प्रेम और सहयोग से ही मुझे कामयाबी मिली है। इसलिए बलाई समाज के  हित के लिए काम करना मेरा प्रथम कर्तव्य और दायित्व है। 
समाज की दिक्कतें और समस्या को हल करने हमेशा तत्पर रहूंगा। यह प्रतिपादन पंचायतराज समिति के राज्याध्यक्ष तथा बलाई समाज के नेता विधायक रायमुलकर ने किया। मेलघाट के धारणी तहसील में पंचायतराज समिति का दौरा हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय बलाई महासभा की ओर से महाराष्ट्र बलाई भूषण सम्मान देकर उनका सत्कार किया गया। इस अवसर पर विधायक कृष्णा गजबे, विजय नांदुरकर, संचालक सुरेश काले, रमेश बोरे, शिवसेना नेता संजय धांडे, तहसील प्रमुख समाधान साबले, प्रमोद रायमुलकर, उपेन बछले आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्य रमेश नांदुरकर ने रखी। संचालन प्रभुदास बिसंदरे ने किया। कार्यक्रम में पंचायतराज समिति के अध्यक्ष संजय रायमुलकर ने उपस्थिति समाज बंधुओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। 

Created On :   11 Oct 2021 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story