मुंबई में बनेंगे बाला साहेब ठाकरे, शरद पवार और राजीव गांधी नगर

Balasaheb Thackeray, Sharad Pawar and Rajiv Gandhi Nagar will be built in Mumbai
मुंबई में बनेंगे बाला साहेब ठाकरे, शरद पवार और राजीव गांधी नगर
चर्चा का जवाब मुंबई में बनेंगे बाला साहेब ठाकरे, शरद पवार और राजीव गांधी नगर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में नियम 293 के तहत हुई चर्चा का जवाब देते हुए गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि 25 साल पहले दक्षिण मुंबई के बीडीडी चाल के पुनर्विकास की योजना बनी थी, अब यह योजना आगे बढ़ रही है। 100 साल पुरानी बीडीडी चाल का अब नया नामकरण होना चाहिए। ऐसे में वर्ली स्थित बीडीडी चाल को ‘बाला साहेब ठाकरे नगर’, नायगांव स्थित बीडीडी चाल को ‘शरद पवार नगर’ और एनएम जोशी मार्ग स्थित बीडीडी चाल को ‘राजीव गांधी नगर’ नाम दिया गया है। 

गृह निर्माण मंत्री ने कहा कि कमाठीपुरा में अगले तीन माह में विकास परियोजना की शुरुआत हो जाएगी। आव्हाड ने कहा कि कमाठीपुरा में 200 से 300 साल पुराने घर हैं। वहां बेहद छोटे घर हैं। ब्रिटिश काल में यहां तेलगांना से कमाठी लोगों को लाकर बसाया गया था। इन लोगों ने मुंबई के निर्माण कार्य में बहुत बड़ा योगदान दिया। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई महानगरपालिका और अन्य गॉथिक स्ट्रक्चर की इमारतों के निर्माण में कमाठी लोगों का बड़ा योगदान है। कमाठीपुरा के विकास का काम अगले तीन माह में शुरु किया जाएगा। यहां म्हाडा नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी। 

कैंसर मरीजों के रिश्तेदारों के लिए घर

आव्हाड ने कहा कि बिहार हो या केरल, कैंसर के आखिरी स्टेज में मुंबई का टाटा मेमोरियल अस्पताल एकमात्र आशा की किरण नजर आता है। टाटा कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के रिश्तेदारों के लिए बांबे डाइंग एरिया में 100 घर बनाकर दिए गए हैं।

परेल में 19 मंजिला छात्रावास

गृह निर्माण मंत्री ने कहा कि कालाचौकी, परेल में गरीब मराठी छात्रों को अच्छी सुविधाओं वाला 19 मंजिला छात्रावास बनाया जाएगा। यह काम अगले 24 महीने में पूरा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कई महिला विधायकों ने मुंबई में वर्किंग वूमन हॉस्टल बनाने की मांग की है। उनकी मांगों पर ध्यान देते हुए ताडदेव ट्रांजिक्ट कैंप की जगह पर 928 महिलाओं के रहने के लिए 32 करोड़ रुपए की लागत से हॉस्टल बनाया जाएगा।

Created On :   24 March 2022 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story