आसमान से गिरा मौसम विभाग का गुब्बारा, बच्चे उठाकर लगे खेलने

Balloon of Meteorological dropped from sky, children picked up to play
आसमान से गिरा मौसम विभाग का गुब्बारा, बच्चे उठाकर लगे खेलने
आसमान से गिरा मौसम विभाग का गुब्बारा, बच्चे उठाकर लगे खेलने

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोंढाली में एक अजब वाकया उस वक्त सामने आया, जब बच्चों ने मौसम विभाग के गुब्बारे को खिलौना समझकर खेलना शुरु कर दिया। जिसपर मौसम विभाग उपनिदेशालय लोधी रोड, नई दिल्ली लिखा हुआ था। दरअसल बच्चों को यह गुब्बारा नाले के पास पड़ा मिला। बच्चे उसे देख उठा लिया और अपने गांव ले आए। थोड़ी देर में यह खबर गांव के दूसरे बच्चों तक पहुंची, साथ ही घर-घर पता चल गया कि बच्चो को अजीब सा गुब्बारा नाले के पास पड़ा मिला, लेकिन जैसे ही इसकी सूचना पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य शंकर सोलंकी को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस स्टेशन को जानकारी दी। इसके बाद मौसम विभाग का गुब्बारा पुलिस स्टेशन में जमा कराया गया। ऐसे गुब्बारों को कई बार आसमान में मौसम की जानकारी जुटाने छोड़ा जाता है।

Created On :   26 Sept 2019 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story