बलरामपुर : होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सहायता के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बलरामपुर : होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सहायता के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना

डिजिटल डेस्क, बलरामपुर। 13 सितम्बर 2020 कोविड-19 के रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य अमला सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है। कोविड-19 से जुड़ी सभी सेवाएं शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार उपलब्ध करवाई जा रही है। हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश प्राप्त हुए है। होम आइसोलेशन के मरीजों को डाॅक्टर के सत्त निगरानी में रखा जाना है, इसलिए विकासखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। मरीज को किसी भी प्रकार के दिक्कत होने पर इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। विकासखण्ड बलरामपुर के कन्ट्रोल रूम के लिए 8959748421, रामानुजगंज के लिए 9406129606, 9009472431, वाड्रफनगर के लिए 8719035455, राजपुर के लिए 8965856964, शंकरगढ़ के लिए 7723090936, कुसमी के लिए 6269818949 इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही सभी विकासखण्डों के कन्ट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है। विकासखण्ड बलरामपुर के लिए डाॅ.आर.के.सिंह, रामानुजगंज के लिए डाॅ.आशिष तिर्की, वाड्रफनगर के लिए डाॅ. मंजुषा कुशवाहा, राजपुर के लिए डाॅ. अवधेश साहू, शंकरगढ़ के लिए डाॅ सन्तोष टोप्पो एवं कुसमी के लिए डाॅ. रोहित बखला को नोडल नियुक्त किया गया है।

Created On :   14 Sep 2020 11:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story