राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ठेके नियुक्त होंगे बीएएमएस डॉक्टर  

BAMS doctors will be appointed on contracts at primary health centers of the state
राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ठेके नियुक्त होंगे बीएएमएस डॉक्टर  
फैसला राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ठेके नियुक्त होंगे बीएएमएस डॉक्टर  

-    आदिवासी इलाकों में काम करने के लिए मिलेगा 45 हजार मानधन
-    शहरी इलाकों में सेवा देने के लिए प्रदान किया जाएगा 40 हजार मानधन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा अधिकारी (समूह-बी) के रिक्त पदों पर अब ठेके के जरिए बीएएमएस डॉक्टरों की नियुक्ति होगी। इसके तहत राज्य के आदिवासी व सुदूर इलाकों में नियुक्त बीएएमएस चिकित्सा अधिकारियों को हर महीने 45 हजार रुपए मानधन प्रदान किया जाएगा। जबकि राज्य के शेष इलाकों में काम करने वाले बीएएमएस चिकित्सा अधिकारियों को हर महीने 40 हजार रुपए मानधन दिया जाएगा। राज्य सरकार ने महाराष्ट्र चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा समूह-बी संवर्ग के रिक्त पदों पर नियमित रूप से चिकित्सा अधिकारी (समूह-बी) के उपलब्ध होने इस पद को ठेके से भरने का फैसला लिया है। मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध शासनादेश जारी किया गया है। सरकार ने चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पद पर ठेका भर्ती के लिए नियमों और शर्तों को भी लागू किया है। इसके मुताबिक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 3 दिसंबर 2018 के शासनादेश के तहत गठित समिति के जरिए ठेके पर भर्ती होगी। चिकित्सा अधिकारियों के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति ठेका करार पर केवल 11 महीने के लिए की जाएगी। ठेके की अवधि समाप्त होने के बाद चिकित्सा अधिकारी के पास स्थायी नियुक्ति की मांग करने का अधिकार नहीं होगा। वे इस संबंध में अदालत में भी नहीं जा सकेंगे। चिकित्सा अधिकारियों का मानधन उनके बैंक खाते में उपलब्ध कराया जाएगा।

चिकित्सा अधिकारियों का काम संतोषजनक नहीं पाया गया तो उन्हें बिना पूर्व सूचना के किसी भी क्षण सेवा समाप्त कर दिया जाएगा। चिकित्सा अधिकारियों को मुख्यालय में रहना अनिवार्य होगा। उन्हें बायोमैट्रिक प्रणाली पर हाजिरी लगानी होगी। चिकित्सा अधिकारियों को दो दिन से अधिक समय तक बिना अनुमति के गैर हाजिर रहने की इजाजत नहीं होगी। यदि कोई चिकित्सा अधिकारी सेवा की अवधि पूरा हुए बैगर बिना अनुमति के गैर हाजिर रहेगा अथवा काम छोड़कर चला गया होगा तो उन्हें दोबारा नियुक्ति नहीं मिल पाएगी। अनुशासनात्मक कारणों से सेवा समाप्त किए जाने की भी फिर से नियुक्ति का मौका नहीं मिलेगा। सरकार ने कहा है कि नियमित चिकित्सा अधिकारियों की उपलब्धता के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ठेके पर नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को जिले में अन्य जगहों पर रिक्त पदों पर समावेश करने का विचार कर सकेंगे। 

 

Created On :   27 Dec 2022 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story