राज्य कुश्ती एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित करने पर लगाई रोक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र राज्य कुश्ती एसोसिएशन की कार्यकारणी को बर्खास्त किए जाने के मुद्दे पर भारतीय कुश्ती महासंघ से जवाब मांगा है। शुक्रवार को न्यायमूर्ति एसवी गंगापुरवाला की खंडपीठ ने कहा कि एसोसिएशन के चुनाव पर हम रोक नहीं लगा रहे है लेकिन चुनाव के नतीजे अगली सुनवाई तक न घोषित किए जाए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का राज्य कुश्ति एसोसिएसन पर नियंत्रण था। जबकि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के सांसद ब्रजभूषण सिंह है। राज्य कुश्ती एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्य विनायक गढवे ने एसोसिएशन की कार्यकारणी को बर्खास्त किए जाने के मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि भारत कुश्ती महासंघ ने अचानक मनमाने तरीके से कार्यकारणी को बर्खास्त किया है। याचिका में कुश्ती महासंघ की ओर से 4 जुलाई को जारी नोटिस को चुनौती दी गई है।याचिका में कहा गया है कि इसके तहत 31 जुलाई को चुनाव तय किया गया है। याचिका पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि चुनाव अपने तय समय होगे लेकिन उसका परिणाम अगली सुनवाई तक न घोषित किए जाए। खंडपीठ ने अब इस याचिका पर सुनवाई 23 अगस्त को रखी है और भारतीय कुश्ती महासंघ को याचिका के जवाब में अपना हलफनामा दायर करने को कहा है।
Created On :   29 July 2022 8:41 PM IST