विशिष्ट विधायक निधि पर रोक जारी, 13 जून को हाई कोर्ट में सुनवाई

Ban on specific MLA fund continues, hearing in High Court on June 13
विशिष्ट विधायक निधि पर रोक जारी, 13 जून को हाई कोर्ट में सुनवाई
वायकर ने लगाई है जनहित याचिका विशिष्ट विधायक निधि पर रोक जारी, 13 जून को हाई कोर्ट में सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुबई. उपनगरों में विशिष्ट विधायक निधि के आवंटन पर बॉम्बे हाई कोर्ट की रोक जारी है। इस मामले में शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक रवींद्र वायकर की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई 13 जून को होगी। मंगलवार को मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट के आदेशानुसार राज्य सरकार ने दो हलफनामा जमा किए। अगली सुनवाई तक कोई निधि नहीं जारी करने का आदेश अदालत ने दिया है। वायकर ने याचिका में आरोप लगाया है कि विशिष्ट निधि आवंटन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच भेदभाव किया जा रहा है। 

क्या है मामला
मुंबई उप-नगर में झुग्गी बस्ती के पुनर्वास के लिए 250 करोड़ रुपए रखे गए हैं। वायकर ने याचिका में बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए इस निधि में से एक रुपए भी नहीं जारी किए गए हैं। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति गिरीश कुलकर्णी और न्यायमूर्ति आरएन लड्‌ढा की पीठ के समक्ष चल रही है।

Created On :   18 April 2023 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story