- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फर्जी लोन मामले में बैंक मैनेजर...
फर्जी लोन मामले में बैंक मैनेजर गिरफ्तार- खंडवा से लाकर जेल भेजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया से लाखों का फर्जी लोन पास कराकर धोखाधड़ी करने वाले तत्कालीन बैंक मैनेजर को पुलिस ने खंडवा से गिरफ्तार कर लिया है। बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार सिविल लाइन स्थित बैंक ऑफ इंडिया से दिसंबर 2017 में सुचिता नौडियाल की फर्म को तत्कालीन बैंक मैनेजर नरेश श्रीवास्तव के द्वारा करीब 18 लाख का एक लोन पास कराया गया था। ऑडिट के दौरान लोन फर्जी तरीके से पास कराए जाने की जानकारी लगने पर बैंक अधिकारियों द्वारा इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गयी थी। जाँच में पता चला कि बैंक से जो लोन पास कराया गया, उसकी फाइल भी गायब करा दी गयी थी। जाँच के दौरान इस फर्जीवाड़े में तत्कालीन बैंक मैनेजर की भूमिका प्रमुख थी। इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सिविल लाइन पुलिस ने वर्तमान में खंडवा में पदस्थ बैंक मैनेजर नरेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेजा, वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
Created On :   18 Dec 2019 1:41 PM IST