बैंक घोटाला : माल्या- मोदी और चोकसी की 18 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है ईडी

Bank scam: ED has seized assets of Mallya- Modi and Choksis worth 18 thousand crores
बैंक घोटाला : माल्या- मोदी और चोकसी की 18 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है ईडी
बैंक घोटाला : माल्या- मोदी और चोकसी की 18 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है ईडी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बैंक घोटाला कर देश से भागे विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति अब तक जब्त कर चुका है। साथ ही जब्त की गई संपत्तियों में से 9371 करोड़ रुपए सरकारी बैंकों और केंद्र सरकार को हस्तांतरित की जा चुकी है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक बैंकों से कुल ठगी गई रकम का 80.45 फीसदी हिस्सा जब्त किया जा चुका है। तीनों आरोपियों ने मिलकर बैंकों को करीब 22587 करोड़ रुपए का चूना लगाया था। ईडी ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि माल्या, मोदी और चोक्सी की कुल 18170.02 करोड़ रुपए की संपत्ति पीएमएलए कानून के तहत जब्त की गई है। जब्त की गई संपत्ति का कुछ हिस्सा ठगी का शिकार हुए सरकारी बैंकों और केंद्र सरकार को हस्तांतरित कर दिया गया है जिसकी कुल कीमत 9371.17 करोड़ रुपए है। जब्त की गई संपत्ति बैंकों को हुए कुल नुकसान 22585.83 करोड़ रुपए का करीब 80.45 फीसदी है। 

संपत्ति बचाने लिया रिश्तेदारों का सहारा 

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने संपत्ति छिपाने के लिए फर्जी कंपनियों, ट्रस्ट, रिश्तेदार और दूसरे करीबियों के नामों का सहारा लिया था। जांच एजेंसी तीनों आरोपियों को वापस भारत लाने की भी कोशिश में जुटी हुई है इसके लिए कानूनी प्रक्रिया जारी है। ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक यूके में बैठे माल्या को जल्द ही भारत लाया जा सकता है क्योंकि वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उसके प्रत्यार्पण का आदेश दिया था जिस पर हाईकोर्ट की मुहर लग गई है जबकि माल्या को सुप्रीमकोर्ट में आवेदन की अनुमति नहीं मिली है। इसलिए उम्मीद है कि उसे जल्द ही भारत लाया जा सकेगा। इसके अलावा हाल ही में भागने की कोशिश के दौरान डोमिनिका में पकड़े गए चोक्सी को भी भारत लाने की कोशिश जारी है। मोदी भी पिछले दो साल तीन महीने से लंदन की जेल में बंद है। ईडी ने हाल ही में मुंबई की पीएमएलए अदालत के आदेश के बाद 6600 करोड़ रुपए के शेयर्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुआई वाली कंसोर्टियम को सौंपा था यूनाइटेड ब्रेवरीज के शेयर्स को 5824.50 करोड़ रुपए मेंं बेंचा है। 800 करोड़ रुपए के और शेयर 25 जून तक बेचे जा सकते हैं। इससे पहले 1357 करोड़ रुपए के शेयर बेंच कर पैसे वसूल किए जा चुके हैं। 
      

Created On :   23 Jun 2021 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story