- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नाबालिक समीर वानखेडे के नाम पर मिला...
नाबालिक समीर वानखेडे के नाम पर मिला था बार का लाईसेंस, नई मुंबई में अभी भी चल रहा यह बीयर बार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे का एक बीयर बार है, जिसका लाइसेंस उस वक्त जारी किया गया था जब वे नाबालिग थे। मलिक के मुताबिक नई मुंबई के वाशी इलाके में सदगुरू नाम के बार का लाइसेंस उस वक्त जारी किया गया जब समीर सिर्फ 17 साल 10 महीने और 19 दिन के थे। मलिक ने कहा कि समीर के पिता आबकारी विभाग में थे जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने फर्जीवाडा कर नाबालिग बेटे के नाम पर शराबखाने का परमिट जारी करवाया जबकि नाबालिग के नाम पर लाइसेंस जारी नहीं किया जा सकता। अक्टूबर 1997 से लगातार लाइसेंस रिन्यू हो रहा है और इसकी वैधता अगले साल मार्च तक है। मलिक कहा कि वानखेडे बता रहे हैं कि यह बार उन्होंने किराए पर दिया है लेकिन यह झूठ है। सच्चाई यह है कि वे खुद शराब बेचने का काम करते हैं। जबकि नियमों के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारी अपना कारोबार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि अब समीर पर तीन आरोप है आर्यन को छोड़ने के बदले पैसे मांगने, फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने और जानकारी छिपाकर बार चलाने के मामलों में जांच होगी और उनकी नौकरी जाएगी। मलिक ने एक बार फिर आरोप लगाया कि वानखेडे के जन्म प्रमाणपत्र में बाद में 27 अप्रैल 1993 को दो लोगों ने हलफमाना देकर धर्म और पिता का नाम बदलवाया। इसके बाद उन्होंने फर्जी तरीके से जाति प्रमाणपत्र हासिल किया जिसका फायदा उन्होंने उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरी हासिल करने में उठाया।
संबंधित विभाग को दी है जानकारी-वानखेडे
समीर वानखेडे ने मामले में सफाई देते हुए स्वीकार किया है कि सदगुरू रेस्टारेंट बार का लाइसेंस उनके नाम पर है। उन्होंने कहा कि जब से वे प्रशासनिक सेवा में हैं, उन्होंने पॉवर ऑफ अटार्नी अपने पिता ज्ञानदेन वानखेडे को दे रखी है। वानखेडे के मुताबिक इसमें कुछ गैरकानूनी नहीं है। वानखेडे ने कहा कि वे 2006 से लगातार अपने आयकर रिटर्न में इस संपत्ति और उससे होने वाली आय की जानकारी दे रहे हैं।
दुबई जा रहा मुझ पर नजर रखे एजेंसियां-मलिक
राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि वे चार दिन के लिए दुबई जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार के संबंधित विभागों से मंजूरी ले ली है। मैं 24 नवंबर को वापस लौटूंगा। मैं सभी सरकारी एजेंसियों से अपील करता हूं कि वे मुझ पर और मेरी गतिविधियों पर नजर रखें।
Created On :   19 Nov 2021 7:12 PM IST