- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Battery broken in school, 3 students injured - accident occurred in sports
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूल में बैटरी फटी,3 छात्र घायल - खेल खेल में हुटा हादसा

डिजिटल डेस्क सिवनी । छपारा थाना के मटामा गांव में सोमवार की सुबह एक सरकारी स्कूल में बैटरी फट जाने से 3 छात्र घायल हो गए। छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। इसमें से 2 छात्रों को अधिक चोटें आई हैं । घटना उस समय घटी जब एक बच्चा इस बैटरी से खेल रहा था और वह ब्लास्ट हो गई ।
जोड़ दिए वायर
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला मटामा में तीन छात्र किसी रामभरोस साहू के घर के पास पड़े सेल को उठाकर स्कूल ले आए। ये बच्चे इस बैटरी से खेल रहे थे तभी कक्षा पांचवी में पढऩे वाला छात्र मनोज पिता मोनू मरावी ने दो वायर जोड़ जोड़ दिए जिससे बैटरी ब्लास्ट हो गई। धमाके के साथ ही बैटरी के अवयव हवा में उड़े जिससे वहां मौजूद कक्षा चौथी की छात्रा मालती पिता रामकुमार साहू और अखिलेश पिता बाबूलाल झारिया भी मोनू के साथ इसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह घायल हो गए । घटना से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया ।तीनों घायलों को तुरंत छपारा अस्पताल लाया गया यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सहारा एजेन्ट ने ऑफिस में खुद को लगाई आग, मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: गौरक्षा के नाम पर दो युवक व युवती की पिटाई के मामले में गर्माई राजनीति, सक्रिय हुई पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: गौरक्षा के नाम तीन लोगों की पिटाई, जबरन लगवाए जय श्रीराम के नारे
दैनिक भास्कर हिंदी: पलक झपकते मां की गोद से नवजात बच्चा चुरा ले गई महिला,अस्पताल प्रबंधन की बड़ी चूक उजागर
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट : भाजपा ने लगातार छठवीं बार जीत हासिल की