स्कूल में बैटरी फटी,3 छात्र घायल - खेल खेल में हुटा हादसा

Battery broken in school, 3 students injured - accident occurred in sports
स्कूल में बैटरी फटी,3 छात्र घायल - खेल खेल में हुटा हादसा
स्कूल में बैटरी फटी,3 छात्र घायल - खेल खेल में हुटा हादसा

डिजिटल डेस्क सिवनी । छपारा थाना के मटामा गांव में सोमवार की सुबह एक सरकारी स्कूल में  बैटरी फट जाने से 3 छात्र घायल हो गए। छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। इसमें से 2 छात्रों को अधिक चोटें आई हैं । घटना उस समय घटी जब एक बच्चा इस बैटरी से खेल रहा था और वह ब्लास्ट हो गई ।
जोड़ दिए वायर
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला मटामा में तीन छात्र  किसी रामभरोस साहू के घर के पास पड़े सेल को उठाकर स्कूल ले आए। ये बच्चे इस बैटरी से खेल रहे थे तभी  कक्षा पांचवी में पढऩे वाला छात्र मनोज पिता मोनू मरावी ने दो वायर जोड़ जोड़ दिए जिससे  बैटरी ब्लास्ट हो गई। धमाके के साथ ही बैटरी के अवयव हवा में उड़े जिससे वहां मौजूद कक्षा चौथी की छात्रा मालती पिता रामकुमार साहू और अखिलेश पिता बाबूलाल झारिया भी मोनू के साथ इसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह घायल हो गए । घटना से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया ।तीनों घायलों को तुरंत छपारा अस्पताल लाया गया यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Created On :   21 Oct 2019 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story