बावनकुले ने कहा - आने वाले समय में उद्धव के मंच पर केवल चार लोग दिखेंगे

Bawankule said – in the coming time only four people will be seen on the stage of Uddhav
बावनकुले ने कहा - आने वाले समय में उद्धव के मंच पर केवल चार लोग दिखेंगे
निशाना बावनकुले ने कहा - आने वाले समय में उद्धव के मंच पर केवल चार लोग दिखेंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है। रविवार को सांगली में बावनकुले ने कहा कि उद्धव जिस तरीके से राकांपा और कांग्रेस की विचारधारा से अपनी शिवसेना को पार्टी चला रहा हैं आने वाले समय में ऐसी नौबत आएगी कि उनके मंच पर केवल चार लोग दिखेंगे। बाकी सभी लोग उद्धव का साथ छोड़ देंगे। बावनकुले ने कहा कि पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार के समय हमने उद्धव को समझाया था कि राकांपा और कांग्रेस के विचारों से आगे बढ़ाने का मतलब शिवसेना की बर्बादी है। लेकिन उद्धव ने शिवसेना की मूल विचारधारा को छोड़कर राकांपा और कांग्रेस का साथ पकड़े रखा। मैं काफी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि उद्धव ने शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के विचारों को मिट्टी में मिला दिया। उन्होंने खुद मुख्यमंत्री बनने और बेटे आदित्य ठाकरे को मंत्री बनाने के लिए पूरी पार्टी को धुल में मिला दी है। इस बीच बावनकुले ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ उद्धव पर जादू टोना करने वाले आरोपों को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि पवार का उद्धव पर जादू टोना करने वाली बात पारंपरिक भाषा में बोला था। मेरा कहने का मतलब था कि पवार ने उद्धव को कंट्रोल में कर लिया है। पवार के बिना उद्धव एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।  

उद्धव को विधायक छोड़ चले गए तो उद्योगपति क्यों नहीं जाएंगे 

राज्य से ऊर्जा उपकरण निर्माण परियोजना जाने के सवाल पर बावनकुले ने अजब तर्क दिया है। बावनकुले ने कहा कि पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार में तत्कलीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शिवसेना के विधायक ही छोड़कर चले गए थे तो उद्योगपति राज्य के बाहर क्यों नहीं जाएंगे? बावनकुले ने कहा कि उद्धव राज्य में निवेश के लिए आने वाले उद्योगपतियों से नहीं मिलते थे। उद्धव ढाई साल तक कांच के पिंजरे में बंद हो गए थे किसी से मिलने के लिए तैयार नहीं थे। उद्धव से उनके प्रधान सचिव और निजी सचिव को मिलने के लिए भी चार-चार घंटे तक इंतजार करना पड़ता था। बावनकुले ने कहा कि पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार में निवेश का महौल ही नहीं था। अब राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार औद्योगिक निवेश का वातावरण तैयार कर रही है। 
 

Created On :   13 Nov 2022 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story