बावनकुले ने कहा- जितेंद्र आव्हाड को निलंबित करें राकांपा, बताया स्टंटबाज 

Bawankule said- NCP should suspend Jitendra Awhad, told stuntman
बावनकुले ने कहा- जितेंद्र आव्हाड को निलंबित करें राकांपा, बताया स्टंटबाज 
बयान बावनकुले ने कहा- जितेंद्र आव्हाड को निलंबित करें राकांपा, बताया स्टंटबाज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड को पार्टी से निलंबित करने की मांग की है। सोमवार को पुणे में बावनकुले ने कहा कि आव्हाड स्टंटबाज नेता हैं। उनका विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा केवल एक स्टंटबाजी है। उन्हें नौटंकी बंद कर देनी चाहिए। राकांपा के शीर्ष नेतृत्व में थोड़ी भी नैतिकता बची होगी आव्हाड को निलंबित कर देंगे। बावनकुले ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ जब अपशब्दों का इस्तेमाल किया तो भाजपा ने सत्तार का समर्थन नहीं किया था। इसी तरह सुप्रिया को भी आव्हाड का बचाव नहीं करना चाहिए। यदि आव्हाड गलत नहीं हैं तो उन्हें अदालत में यह बात साबित करना चाहिए। लेकिन आव्हाड बीते कई सालों से दंबगई करते हैं। वे हर दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। 
 

Created On :   14 Nov 2022 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story