बीड़ मॉडल को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किया जाए

Beed model should be included in the Prime Ministers crop insurance scheme
बीड़ मॉडल को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किया जाए
कृषि मंत्री भुसे की केन्द्र से मांग बीड़ मॉडल को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किया जाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने केन्द्र सरकार से मांग कि है कि बीमा कंपनियों से एकत्र किए गए प्रीमियम में हिस्सेदारी का संतुलन बनाए रखने वाले बीड़ मॉडल को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किया जाए। मंत्री भुसे ने बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की। इस दौरान भुसे ने केन्द्रीय मंत्री को बीड मॉडल की जानकारी दी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि इस मॉडल में किसानों के हितों को अधिक तवज्जो दी गई है। यदि बीड मॉडल को प्रधानमंत्री फसल योजना में शामिल कर लिया जाता है, तो इसका किसानों को ज्यादा लाभ हो सकता है। मंत्री ने उनसे आग्रह किया कि इस मॉडल का आगामी खरीफ फसलों के दौरान प्रयोग किया गया तो किसानों को अधिक फायदा मिल सकता है।

इसके अलावा कृषि मंत्री भुसे ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खुबा से भी मुलाकात की और उनसे आने वाले खरीफ सीजन में किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने राज्यमंत्री खुबा से 52 लाख मेट्रिक टन खाद उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मंत्री भुसे ने बताया कि केन्द्र सरकार ने अभी 45 लाख मेट्रिक टन  खाद की मांग को मंजूर कर लिया है। इसके साथ ही कृषि मंत्री भुसे ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर राष्ट्रीय नाशिक जिले में यातायात को सुचारू करने की दृष्टि से राजमार्ग क्रमांक 160 का निर्माण कार्य और राज्य महामार्ग 19 को चार लेन बनाने का काम शीघ्र करने का अनुरोध किया।

Created On :   6 April 2022 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story