- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- सड़क हादसे में बैतूल निवासी दो लोगों...
सड़क हादसे में बैतूल निवासी दो लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती, जिले की नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आनेवाले लोणी टाकली थाना क्षेत्र के बेलोरा हवाईअड्डे के पास के मार्ग पर तेज रफ्तार इनोवा कार के चालक ने विपरीत दिशा से यवतमाल की तरफ जा रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृत युवकों के नाम बैतूल निवासी शैलेश मालवीय (35) और अभिषेक मालवीय (38) है। हादसा 15 अप्रैल की रात को हुआ।
बताया जाता है कि बैतूल निवासी दोनों व्यवसायी युवक अपने व्यवसाय के काम से इनोवा कार क्रमांक एमपी 48-सी 5055 से शुक्रवार 15 अप्रैल को बैतूल से अमरावती आए हुए थे। काम पूरा होने के बाद इन दोनों ने अपने शहर लौटने के पूर्व बडनेरा शहर के अकोला रोड स्थित एक होटल पर खाना खाया। इसके बाद रात 11.30 से 12 बजे के दौरान वह अपने शहर के बैतूल जाने के लिए रवाना हुए तब अकोला रोड स्थित बेलोरा हवाईअड्डे की तरफ जानेवाले मार्ग की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे11-जीए 9784 से कार तेज रफ्तार होने से जा भिड़ी।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचुर हो गई और उसमे सवार अभिषेक व शैलेश मालवीय की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोणी टाकली पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा। युवकों के शव बाहर निकाले गए। पंचनामा कर शव को अमरावती जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   16 April 2022 9:45 PM IST