- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पारिवारिक विवाद में भाभी को उतारा...
पारिवारिक विवाद में भाभी को उतारा मौत के घाट - तीन दिन बाद मिला शव, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल । जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बोदिला में देवर ने अपनी भाभी की पीट पीटकर हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बोदिला निवासी बहादुर सिंह मजदूरी करने रविवार को रायपुर चला गया था। उसकी पत्नी मीना ङ्क्षसह 35 वर्ष घर में अकेले थी।
शव झाडिय़ों में छिपा दिया
गुरुवार को मीना सिंह के देवर सजन सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। शाम करीब 7 बजे घर के बाहर मवेशियों को बांधने के स्थान पर सजन सिंह ने लाठी से पीटकर हत्या कर दी। सजन सिंह ने शव को उठाकर झाडिय़ों में छिपा दिया और भाग गया। मीना सिंह के पुत्र व पुत्री नानी के यहां रहते हैं। दो दिन से मीना सिंह के नजर नहीं आने पर गांव वालों ने रायपुर में बहादुर को बताया। रविवार की सुबह वह गांव पहुंचा। इस बीच उसका भाई भी आ पहुंचा। शंका पर उसने पूछा कि मीना कहां है, तो उसने बताया कि मारकर झाडिय़ों में शव छिपा दिया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़ी-गली लाश बरामद किया। एसआई प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201 का अपराध दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   9 Sept 2019 1:47 PM IST