भागवत ने कहा - संघ कुछ नहीं करता पर स्वयंसेवक सब कुछ करते हैं

Bhagwat said - Sangh does nothing but volunteers do everything
भागवत ने कहा - संघ कुछ नहीं करता पर स्वयंसेवक सब कुछ करते हैं
भागवत ने कहा - संघ कुछ नहीं करता पर स्वयंसेवक सब कुछ करते हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ कुछ नहीं करता है लेकिन स्वयंसेवक सब कुछ करते हैं। क्योंकि संघ प्रत्येक स्वयंसेवक का प्राण और आत्मा है। खुद को भूलकर संघ के हाथ-पैर बनकर जो काम करते हैं वह स्वयंसेवक हैं। सोमवार को प्रभादेवी में आयोजित वरिष्ठ विचारक रमेश पंतगे के अमृत महोत्सव (75 वें जन्मदिवस) समारोह में भागवत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मैंने ऐसे कई स्वयंसेवक से मुलाकात की। जिन्होंने ग्रामीण विकास समेत अन्य क्षेत्रों में काम किया है। लोगों को इससे प्रेरणा मिल सकने के उद्देश्य से स्वयंसेवक भी ऐसे काम करने वालों को सामने लाते हैं। पर इन स्वयंसेवक से पूछने पर वे कहते हैं कि यह काम संघ के कारण संभव हो सका। भागवत ने कहा कि संघ का मतलब परिकल्पना के स्तर पर सभी हिंदू समाज है। 
 

Created On :   15 Feb 2021 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story