- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भंडारा अस्पताल अग्निकांड : सरकार को...
भंडारा अस्पताल अग्निकांड : सरकार को मिली पुलिस जांच रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भंडारा जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में आग लगने से दस बच्चों के मौत मामले की पुलिस जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को मिल गई है। मंगलवार को प्रदेश के गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) शंभुराज देसाई ने यह जानकारी दी। देसाई ने कहा कि भंडारा अस्पताल के आग मामले में दो एजेंसियों को जांच के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच चल रही है। जबकि पुलिस विभाग ने जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दिया है। लेकिन इस जांच का निष्कर्ष सामने नहीं आया है। उचित समय पर निष्कर्ष सामने लाए जाएंगे।
वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए नागपुर के विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। जिसमें सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। समिति बारीकी से रिपोर्ट तैयार करने का काम कर रही है। फिलहाल सरकार को रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।
Created On :   19 Jan 2021 8:55 PM IST