- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सात और आरोपियों ने हाईकोर्ट से...
सात और आरोपियों ने हाईकोर्ट से मांगी जमानत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीमा-कोरेगांव एल्गार परिषद मामले से जुड़े सात आरोपियों ने जमानत की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप पासबोला ने कोर्ट को बताया कि पुणे सत्र न्यायालय ने जिस न्यायाधीश ने हमारे मुवक्किलों को हिरासत में भेजा था और मामले से जुड़े आरोपपत्र का संज्ञान लिया था, उनके पास ऐसा करने का अधिकार नहीं था। इसलिए हमारे मुवक्किल को डिफाल्ट जमानत दी जाए।
जिन आरोपियों ने यह याचिका दायर की है, उनमें आरोपी सुधीर धवले, रोना विल्सन, शोमा सेन, अरुण फरेरा, वरनन गोंसल्विस, सुरेंद्र गडलिंग व महेश राऊत शामिल हैं। याचिका में आरोपियों ने दावा किया है कि उनके खिलाफ अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं। इसलिए विशेष न्यायाधीश ही उनके खिलाफ दायर आरोपपत्र का संज्ञान ले सकते हैं अथवा हिरासत में भेज सकते हैं। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ है। न्यायमूर्ति एसएस शिंदे व न्यायमूर्ति एनजे जमादार की खंडपीठ ने मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई रखी है। गौरतलब है कि इस तरह के मुद्दे को लेकर मामले में आरोपी सुधा भारद्वाज ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है।
Created On :   23 Aug 2021 9:22 PM IST