- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भीमा-कोरेगांव हिंसा मामला : आयोग के...
भीमा-कोरेगांव हिंसा मामला : आयोग के चेयरमैन के निर्णय के बाद पवार को बुलाया जाएगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले को लेकर गठित जांच आयोग में जल्द ही मामले की सुनवाई शुरु होगी। आयोग के सचिव डीजे पलनिटकर ने यह जनकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोविड के चलते हमारा राज्य सरकार के गृह विभाग से आग्रह है कि आयोग को भी आनलाइन सुनवाई के लिए जरुरी इनफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाए। यदि इनफ्रास्ट्रक्टर उपलब्ध होगा तो दो अगस्त से आयोग सुनवाई करने की दिशा में कदम उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में आयोग की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को कोई समन नहीं जारी किया गया है। अतीत में जरुरी समन जारी किया गया था। अब श्री पवार को कब बुलाया जाएगा। यह निर्णय आयोग के चेयरमैन करेंगे। चेयरमैन के आदेश के बाद ही श्री पवार को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा। 2 जनवरी 2018 को भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।जबकि कई लोगो घायल हो गए थे। जिसमें दस पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस ने इस घटना को लेकर 58 मामले में 162 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने 18 मार्च 2020 को एक जांच आयोग का गठन किया था। ताकि मामले की सच्चाई का पता लगाया जा सके।
Created On :   9 July 2021 9:41 PM IST