- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- केंद्र को नहीं सौपेंगे...
केंद्र को नहीं सौपेंगे भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले की जांचः उद्धव ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले की जांच केंद्र को नहीं सौंपेगी। मंगलवार को कोकण दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। पुणे के शनिवारबाड़ा में 31 दिसंबर 2017 को आयोजित एल्गार परिषद सम्मेलन में कथित तौर पर दिए गए भड़काऊ भाषण के परिणामस्वरूप हिंसा भड़की थी। महाराष्ट्र सरकार ने हाल में एल्गार परिषद मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की मंजूरी दी थी। ठाकरे ने कहा कि एल्गार और कोरेगांव-भीमा दो अलग विषय हैं। मेरे दलित भाइयों से जुड़ा मुद्दा कोरेगांव-भीमा का है और इसे मैं केंद्र को नहीं सौंपूंगा। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि दलित भाइयों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।
पवार की नाराजगी का असर!
एल्गार परिषद की जांच एनआईए को सौंपने के ठाकरे के फैसले पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जाहिर की थी। समझा जा रहा है कि ठाकरे सरकार के शिल्पकार पवार की नाराजगी को देखते हुए अब उद्धव ने भीमा-कोरेगांव मामले की जांच केंद्र को न सौपने की बात कही है।
Created On :   18 Feb 2020 8:43 PM IST