बालासाहब ठाकरे स्मारक का भूमिपूजन, स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ाई गई

Bhoomipujan of Balasaheb Thackeray memorial, Smart card scheme extended to 30 September
बालासाहब ठाकरे स्मारक का भूमिपूजन, स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ाई गई
बालासाहब ठाकरे स्मारक का भूमिपूजन, स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ाई गई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के राष्ट्रीय स्मारक का भूमिपूजन बुधवार को होगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों स्मारक का भूमिपूजन शाम 5.30 बजे होगा। बालासाहब का स्मारक दादर के वीर सावरकर मार्ग पर स्थित महापौर निवास में बनाया जाएगा। स्मारक भूमिपूजन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, बालासाहब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष तथा पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। 

स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ाई गई

कोरोना महामारी को देखते हुए एसटी महामंडल के स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। मंगलवार को स्मार्ट कार्ड योजना की आखिरी तारीख थी। प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने यह जानकारी दी। परब ने कहा कि एसटी महामंडल की ओर से एसटी की बसों में सफर के लिए 29 विभिन्न समाजिक घटकों को 30 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक किराए में छूट दी जाती है। यात्रियों को इस किराए में छूट का लाभ लेने के लिए आधार आधारित स्मार्ट कार्ड बनवाना पड़ता है। लेकिन कोरोना के संकट के कारण कई यात्रियों को एसटी डिपो में स्मार्ट कार्ड तैयार करवाने में परेशानी होती है। इसलिए इस योजना की अवधि अगले छह महीने तक यानि 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

स्वच्छता ग्राही और तीन महीने दे सकेंगे सेवाएं

राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिए नियुक्त स्वच्छता ग्राही अब और तीन महीने सेवाएं दे सकेंगे। कोरोना संकट के चलते राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने स्वच्छता ग्राहियों की सेवा की अवधि तीन महीने बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे पहले विभाग की ओर से 20 दिसंबर 2018 को स्वच्छता ग्राहियों को नियुक्ति की गई थी। जिसकी अवधि 30 मार्च 2021 को खत्म हो रही थी पर कोरोना संकट को देखते हुए राज्य के 27 जिलों में नियुक्त स्वच्छता ग्राहियों की सेवा की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी गई है। 
 

Created On :   30 March 2021 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story