बाला साहेब ठाकरे स्मारक के लिए सीएम ने किया भूमिपूजन, 14 महोनों में पूरा होगा काम 

Bhoomipujan of Balasaheb Thackeray memorial, work to be completed in 14 months
बाला साहेब ठाकरे स्मारक के लिए सीएम ने किया भूमिपूजन, 14 महोनों में पूरा होगा काम 
बाला साहेब ठाकरे स्मारक के लिए सीएम ने किया भूमिपूजन, 14 महोनों में पूरा होगा काम 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के राष्ट्रीय स्मारक के पहले चरण का काम 14 महीनों में पूरा हो जाएगा। स्मारक में संग्रहालय, आर्ट गॅलरी, रिसर्च सेंटर, म्यूजियम, लाइब्रेरी, ऑडिटोरिएम बनाया जाएगा। बुधवार को दादर के शिवतीर्थ के पास स्थित महापौर निवास में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में बालासाहब के स्मारक का भूमिपूजन हुआ। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, प्रदेश के उद्योग मंत्री तथा बालासाहब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक समिति के सचिव सुभाष देसाई, नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, परिवहन मंत्री अनिल परब भी उपस्थित थे। प्रदेश सरकार ने स्मारक के निर्माण के लिए मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को परियोजना समन्वय तंत्र के रूप में नियुक्त किया है। स्मारक के लिए भूमि इस्तेमाल और पर्यावरण संबंधी सभी मंजूरी ले ली गई है।

बालासाहब से जुड़े संग्रहालय और स्मारक को अद्यतन तकनीक से जोड़ा जाएगा। इसके अंतर्गत महापौर निवास परिसर और उसके अंतर के कमरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में बटन दबाकर स्मारक के काम की शुरुआत की गई। महापौर निवास परिसर में पौधारोपण भी किया गया। स्मारक का निर्माण ठेकेदार टाटा कंपनी कर रही है। 

 

Created On :   31 March 2021 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story