- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Big Brother drowned in an attempt to save younger brother, both died
दैनिक भास्कर हिंदी: छोटे भाई को बचाने के प्रयास में बड़ा भाई भी डूबा, दोनों की मौत

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/परासिया। खेलते खेलते नाले वाली झिरिया में पानी पीने पहुंचा एक चार वर्षीय मासूम असावधानीवश झिरिया में गिर गया। पानी में गिरते ही बालक डूबने लगा जिसे बचाने के लिए उसके 6 वर्षीय भाई ने भी पानी में छलांग लगा दी। काफी कोशिश करने के बाद भी यह मासूम अपने भाई को बचाने में कामयाब नहीं हो पाया और दोनों सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई ।
खेल रहे थे सभी बच्चे
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के पास नाले वाली झिरिया में पानी पीने पहुंचे मासूम बच्चों को पता नहीं था, कि एक छोटी सी लापरवाही उनके के लिए कितना बड़ा खतरा बन जाएगी। झिरिया के अंदर झांकने के दौरान 4 वर्षीय शिवम अंदर गिरकर डूबने लगा। जिससे अन्य बच्चे डर गए, किन्तु उसका बड़ा भाई 6 वर्षीय शुभम उसे बचाने के लिए पहुंचा, किन्तु स्वयं को भी संभाल नहीं पाया। वहां मौजूद अन्य बच्चों ने दौड़कर अपने घर पर जाकर घटना के बारे में बताया। जबतक लोग झिरिया के पास पहुंचे तबतक काफी देर हो चुकी थी। दोनों मासूमों की झिरिया के पानी में डूबने से मौत हो गई।
किसान के बेटे थे मृतक
न्यूटन चिखली पुलिस चौकी अंतर्गत पंचायत पगारा में गुरूवार दोपहर 1 बजे के दर्मियान घटना घटित हुई। पगारा निवासी कृषि मजदूर त्रिभान शाह अपनी पत्नि और दो वर्षीय पुत्र शिवांष के साथ दोपहर में घर पर सो रहा था। उस दौरान उनका पुत्र शुभम और शिवाम घर पर खेल रहे थे। फिर मोहल्ले के हमउम्र बच्चों के साथ खेलते हुए घर से कुछ दूरी पर मौजूद झिरिया के पास कब पहुुंच गए? त्रिभान शाह को पता नहीं चला।
पड़ोसियों ने आकर बताया कि उनके दोनों बच्चें झिरिया में गिर गए, जिसे सुनकर उनके तले जमीन खिसक गई। मां बेसुध होकर जहां खड़ी थी, वहीं बैठ गई, वहीं पिता घटना स्थल की ओर बेतहासा भागते हुए पहुंचा। पड़ौसियों ने झिरिया के पानी से दोनों मासूमों को निकालकर बाहर निकाला और जांच उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परासिया भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इलाहाबाद संगम में नहाने गए एयरफोर्स के 4 जवान डूबे, दो की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: खेल-खेल में टब में गिरा 2 साल का मासूम, मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: भागलपुर: पिकनिक मनाने गए बच्चों से भरी नाव गंगा में पलटी, 3 लापता
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान में नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 32 लोगों की मौत