- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जिला चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही,...
जिला चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही, 3 साल के मासूम बालक को चढ़ा दी एक्सपायरी डेट की बोतल
हालत बिगडऩे पर पीआईसीयू में कराया भर्ती
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिला चिकित्सालय शहडोल में बीते महीने बच्चों की मौत का मामला शांत ही नहीं हो पाया था कि मंगलवार को फिर बड़ी लापरवाही सामने आई, जब 3 साल के मासूम बच्चे को एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ा दी गई।जानकारी के अनुसार जयसिंगनगर क्षेत्र के ग्राम झारा से 3 साल के बालक को शारीरिक कमजोरी व बुखार की शिकायत के बाद जिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया था। बच्चे के पिता के अनुसार बॉटल लगते ही उसके बच्चे की हालत बिगडऩे लगी। जब हम दवाई देखी तो उसमें एक्सपायरी तारीख दिसंबर 2020 लिखी हुई थी। उसने इस बात पर एतराज भी जताया। आनन-फानन में बच्चे को गहन शिशु चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) ले जाया गया है। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इनका कहना है
अभी पूरे मामले की जानकारी नहीं है, पता लगवाते हैं।
डॉ. वीएस वारिया, प्रभारी सीएमएचओ
Created On :   31 March 2021 3:37 PM IST