खड़े ट्रक से टकराई बाइक पंचायत इंस्पेक्टर की मौत

Bike panchayat inspector collides with standing truck
खड़े ट्रक से टकराई बाइक पंचायत इंस्पेक्टर की मौत
खड़े ट्रक से टकराई बाइक पंचायत इंस्पेक्टर की मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल । जनपद पंचायत ब्यौहारी में पदस्थ पीसीओ कमलसाय पैंकरा ने रात 12.30 बजे फोन कर परिजनों से कहा कि कुछ ही देर में घर आता हूं। लेकिन वे नहीं पहुंचे। सुबह सूचना मिली कि सड़क हादसे में उनका निधन हो गया है। मूलत: झारखण्ड के डुमरडीह जिला सिमडेगा निवासी 52 वर्षीय कमलसाय पैंकरा पुलिस लाइन चिंटू डेयरी के पास किराए के मकान में रहते हैं। 
जानकारी के अनुसार वे 24 फरवरी को बाइक से बुड़वा ड्यूटी पर गए थे। लौटते समय देर हो जाने की जानकारी मोबाइल पर बेटे मनोज को दी। इसके बाद मोबाइल पर घंटी जाती रही लेकिन रिस्पांस नहीं मिला। कमलसाय रात में बाइक से वापस शहडोल लौट रहे थे। रीवा रोड में थाना सोहागपुर अंतर्गत टोल प्लाजा के पहले केरहाईटोला के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए। ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 0728 में किसी प्रकार का इंटीगेटर व पार्किंग लाइट नहीं चल रही थी। रात के अंधेरे में कमलसाय बाइक सहित ट्रक के पीछे जा घुसे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह परिजनों को सूचना मिली कि सड़क हादसे में उनकी मौत हो चुकी है। 
झारखंड ले गए शव
सोहागपुर से पुलिस पहुंची, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया, जिसे लेकर वे गृहग्राम झारखण्ड के लिए रवाना हो गए। एएसआई रामराज पाण्डेय ने बताया कि ट्रक चालक फरार हो गया। उसके विरुद्ध धारा 283, 304 ए भादवि का अपराध दर्ज किया गया है।
 

Created On :   27 Feb 2020 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story