राम मंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर नगर मे निकाली बाईक रैली

Bike rally held in the city on the eve of construction of Ram temple
राम मंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर नगर मे निकाली बाईक रैली
राम मंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर नगर मे निकाली बाईक रैली

डिजिटल डेस्क पन्ना। अयोध्या में 5 अगस्त को होने जा रहे श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास की पूर्व संध्या मे आज संायकाल श्रीराम जानकी मंदिर से पूरे शहर में हिंदू समाज के उत्साही एक बाईक रैली निकाली एवं जयकारें लगाये। रैली के माध्यम से शहरवासियों से आग्रह किया गया कि कल सभी पन्नावासी इस गौरवशाली दिन में अपने अपने घरों मे दीपक जलाकर दीपोत्सव मनायें। बाईक रैली के पीछे चल रहे डीजे मे  उत्साही युवक  थिरकते हुये जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे थे। रैली पूरे नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुये श्रीराम जानकी मंदिर में जाकर समाप्त हो गयी। इस दौरान काफी लोग शामिल थे। 
 

Created On :   5 Aug 2020 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story