खडी बाइक में बाइक सवार ने मारी ठोकर, तीन घायल

Bike rider stumbles in a standing bike, three injured
खडी बाइक में बाइक सवार ने मारी ठोकर, तीन घायल
पन्ना खडी बाइक में बाइक सवार ने मारी ठोकर, तीन घायल

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले के मडला थाना अंतर्गत एक खडी बाइक में पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने ठोकर मार देने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मडला थाना के पास अपने निजी कार्य से जा रहे बाइक चालक एक महिला को बैठाकर जा रहे थे तथा वहीं सडक के पास रूक गए थे। इस दौरान पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे महिला वहीं सडक के पास गिरकर घायल हो गई एवं बाइक सवार व उसके पीछे बैठा व्यक्ति भी वहीं गिरकर घायल हो गया। जिसकी सूचना डायल १०० को दी गई। यह घटना शाम करीब चार बजे घटित हुई। डायल १०० द्वारा घायलों को जिनमें रामसखी पति रज्जन दुबे उम्र ५२ वर्ष निवासी ग्राम उदयपुर अजयगढ, मिथलेश पिता मोहन रैकवार उम्र ४२ वर्ष निवासी अजयगढ, मुन्ना पिता मातादीन लुहार उम्र ४८ वर्ष निवासी अजयगढ तीनों घायलों को डायल १०० के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने भर्ती कर घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। 

Created On :   12 Aug 2022 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story